कोलकाता की टीम शुरुआत से ही जूझती नज़र आई, जहां एक तरफ जब भी कोई साझेदारी बनती तभी विकेट गिर जाता, ऊपर से बड़ते रनरेट का दबाव भीं केकेआर पर बहुत था। मनीष पांडे आउट होने से पहले अकेले ही लड़ते नज़र आ। उन्होने 28 गेंदो पर 36 रन बनाए और केकेआर को थोड़ी बहुत उम्मीद दी।
Edited by Staff Editor