डेथ ओवर मे गेंद डालने की कला मानो खत्म सी होती जा रही है। आज के टाइम मे कोई भी ऐसी टीम नहीं है जिनको हम बेस्ट डेथ ओवर स्पेशलिस्ट टीम कह सके, सिवाए सनराइजर्स हैदराबाद को छोड़कर। भुवनेश्वर कुमार और मुस्ताफिजूर रेहमान के रूप मे उनके पास दो विश्व स्तरीय गेंदबाज है। जिंहोने बार बार साबित किया है कि अंतिम ओवरों मे रन को कैसे रोका जाए। केकेआर के खिलाफ मैच में भी इन दोनों गेंदबाजो नें यही काम किया, अंतिम चार ओवरो मे इन दोनों ने सिर्फ 24 रन दिऐ।
Edited by Staff Editor