5 यादगार वनडे मैच जो भारतीय टीम ने 90 के दशक में खेले और वह फैंस को हमेशा याद रहेंगे   

भारतीय टीम के यादगार मुकाबले
भारतीय टीम के यादगार मुकाबले

भारत vs पाकिस्तान (वर्ल्ड कप 1996: 9 मार्च 1996)

1996 का यादगार क्वार्टरफाइनल
1996 का यादगार क्वार्टरफाइनल

1996 में खेले गए वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के क्वार्टर फाइनल मुकाबले को भी इस सूची में रखा जा सकता है l भारत के बैंगलोर में हुए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था l यह मैच स्लॉग ओवेरों में अजय जडेजा द्वारा 25 गेंदों में 45 रन बनाने के अलावा वेंकटेश प्रसाद की आक्रामक गेंदबाजी के लिए भारतीय दर्शकों के दिलों- दिमाग में बसा है l भारत के 287/8 के जवाब में पाकिस्तान ने 248/9 का स्कोर बनाया और भारतीय टीम ने इस मैच को 39 रनों से जीता था l नवजोत सिंह सिद्धू को 93 रन के लिए मैन ऑफ़ द मैच दिया गया था l

भारत vs ऑस्ट्रेलिया (टाइटन कप: 21 अक्टूबर 1996)

भारत ने रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया था
भारत ने रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया था

टाइटन कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बैंगलोर में खेले गए तीसरे मुकाबले को भी नब्बे के दशक में न भूले जाने वाले भारत के वनडे मैच की सूची में रखा जा सकता है l हाल में ही इस मैच को सचिन तेंदुलकर ने भी उनके द्वारा याद रखा जाने वाला एक रोमांचक मैच कहा है l ऑस्ट्रेलिया ने मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन का स्कोर खड़ा किया था l लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से सचिन (88 रन) के अलावा सभी बल्लेबाज विफल रहे थे l भारत का आठवां विकेट सचिन के रूप में 164 रन पर गिर चुका था | अब भारत की तरफ से, क्रीज पर दो गेंदबाज श्रीनाथ और कुंबले बल्लेबाज के रूप में मौजूद थे l धड़कनों को थाम लेने वाले इस मुकाबले में श्रीनाथ और कुंबले ने नौवें विकेट के लिए 52 रन जोड़कर अंततः भारत को जीत दिला दी थी l

Quick Links