5 यादगार टेस्ट मैच जिसमें भारतीय टीम का नाम जुड़ा है

#5) साल 2004 भारत बनाम पाकिस्तान, पहला टेस्ट- मुल्तान, पाकिस्तान

Ad
Indian cricketers Sachin Tendulkar (R),

इस मैच को फैंस दो कारणों से याद करते हैं, एक तो सहवाग का तिहरा शतक और दूसरा द्रविड़ के पारी घोषित करने के कारण सचिन तेंदुलकर का दोहरा शतक चूक जाना। तब सचिन 194 पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। पाकिस्तान की धरती पर भारतीय टीम ने 50 ओवर के प्रारूप में एतिहासिक जीत दर्ज की थी। उसके बाद टीम इंडिया ने मुल्तान में हुए पहले टेस्ट में पाकिस्तान को एक पारी और 57 से हरा दिया। 52 सालों के दरम्यान भारत ने पहली बार पाकिस्तान को उसकी धरती पर हराया था। द्रविड़ उस वक्त गांगुली की जगह टीम की कप्तानी कर रहे थे। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया था। सहवाग ने भारत को मनचाही शुरुआत दिलायी। उसके बाद सचिन के साथ मिलकर 366 रन की शानदार साझेदारी की। सहवाग ने इस मैच में अपने करियर का पहला तिहरा शतक ठोंका। साथ ही सचिन ने 194 और युवराज सिंह ने भी तेज तर्रार अर्धशतक बनाया। भारत ने 675 रन पर 5 विकेट के बाद पारी घोषित कर दिया था। जवाब पाकिस्तान ने पहली पारी में 407 रन बनाये। इरफ़ान पठान को 4 विकेट मिले थे। उसके बाद दूसरी पारी में कुंबले(72/6) की कमाल की गेंदबाज़ी के चलते पाकिस्तान मात्र 216 रन ही बना पाया। भारत ने ये मैच आराम से जीत लिया था। भारत ने ये सीरीज 2-1 से जीती थी। परिणाम: भारत पहली पारी 675/5 (सहवाग 309, तेंदुलकर 194 नाबाद, युवराज 59) और पाकिस्तान पहली पारी 407 (हमीद 91, इंजमाम 77, पठान 4-100) दूसरी पारी 216(योहाना 112, कुंबले 6-72) भारत ने पाकिस्तान को एक पारी और 52 रन से हराया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications