5 यादगार टेस्ट मैच जिसमें भारतीय टीम का नाम जुड़ा है

#4) सन 1976, भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा टेस्ट-पोर्ट ऑफ़ स्पेन (वेस्टइंडीज)

india wi

1970 के दशक में वेस्टइंडीज टीम दुनिया की सबसे धुरंधर टीमों में से एक थी। टीम इंडिया आज जैसी है वैसी तब नहीं थी। लेकिन 1976 में हुए इस टेस्ट मैच में वह कर दिखाया जो अकल्पनीय था। टेस्ट में 400 रन का सफल पीछा करने वाली ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत उस वक्त दुनिया की दूसरी टीम बनी। ये कारनामा गावस्कर और विश्वनाथ ने कर दिखाया था। भारत ने 404 रन का सफल पीछा करते हुए भारत को 6 विकेट की जीत दिला दी थी।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर विवियन रिचर्ड्स के 177 रन की पारी के बदौलत 359 रन बनाये थे। जवाब में भारतीय टीम 228 रन पर आलआउट हो गयी थी। वहीं विंडीज ने दूसरी पारी में एल्विन कालीचरण के शतक के बदौलत 271 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया। लेकिन गावस्कर और गुंडप्पा ने कुछ और ही सोच रखा था। दोनों बल्लेबाजों ने शतक ठोंककर अंतिम दो दिनों में भारत को 6 विकेट की जीत दिला दी। हालाँकि भारत ये सीरीज 2-1 से हार गया था। परिणाम: वेस्टइंडीज 359 और 271/6 पारी घोषित, भारत 228 और 406/4।