टीम इंडिया की अपने ही सरज़मीं पर 5 यादगार जीत

OJHA-LAXMAN
#4 2001 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को कोलकाता टेस्ट में एक विकेट से मात दी
KOLKATA 2001

हर भारतीय प्रशंसक ने वीवीएस लक्ष्मण की कोलकाता में खेली 281 रन की शानदार पारी के बारे में जरुर सुना होगा, जो कि ईडन गार्डन्स पर खेली गई सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारियों में से एक है। ऑस्ट्रेलिया के बनाए 445 रन के जवाब में, लक्ष्मण की जादुई बल्लेबाजी से पहले, भारत पहली पारी में 171 पर बोल्ड आउट हो गया। लक्ष्मण तीसरे दिन दूसरी पारी में 109 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल द्रविड़ ने भी चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले 180 रन की पारी खेली और भारत का स्कोर खिसकाकर 335 रन पर पहुंचा दिया। वैरी वैरी स्पेशल लक्ष्मण ने शानदार 281 रन की पारी खेलकर भारत को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया। सौरव गांगुली ने 383 पर पारी घोषित कर दी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पास 70 ओवर का खेल बचा था मैच ड्रॉ करने के लिए। स्पिनर हरभजन सिंह ने पहली पारी में अपनी फिरकी का ऐसा जादू चलाया कि उन्होंने 123 रन देकर 7 विकेट झटके, जिसमें उनका और भारत के ओर से लिया गया पहला हैट्रिक भी शामिल है। दूसरी पारी में भी विरोधियों पर भज्जी कहर बनकर टूटे और 6 विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत का जश्न मनाने का मौका दिया। ये टेस्ट कई मायने में अहम है इसलिए इसे हमेशा याद किया जाएगा।