टीम इंडिया की अपने ही सरज़मीं पर 5 यादगार जीत

OJHA-LAXMAN
#3 1998 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चेन्नई टेस्ट में 179 रन से हराया
india-australia-chennai-1474953173-800

भारत की यादगार जीत की बात हो और उसमें सचिन का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। ये बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच था, जो चेन्नई में खेला गया। पहली पारी में शेन वॉर्न ने सचिन को 4 रन पर ही स्लिप में खड़े मार्क टेलर के हाथों कैच करा पलेविलय भेज दिया था। हालांकि, इस बदले की आग को मास्टर ब्लास्टर सचिन ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की क्लास लगाकर, अपने बल्ले के तुफान से बुझाया। जब सचिन दूसरी पारी में क्रीज पर आए, तो एक बार फिर गेंद शेन वॉर्न के हाथों में थी। सचिन ने वॉर्न की गेंदबाजी का मुंहतोड़ जवाब दिया। दूसरी पारी में सचिन के बल्ले ने रनों की ऐसी आग उगली की उन्होंने 191 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 155 रन जड़ दिए और भारत को 179 रनों से जीत दिलाने में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। ये मैच क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की धुएंधार बल्लेबाजी के लिए याद किया जाता है।