कुछ खिलाड़ी काफी वर्षों तक क्रिकेट खेलते हैं लेकिन उन्हें किसी एक पारी या एक ऐतिहासिक जीत में दिए योगदान के लिए हमेशा याद किया जाता है। इस शानदार जीत का श्रेय जाशूभाई पटेल को जाता है जिन्होंने 1955 से 1960 तक 7 टेस्ट मैच खेले। ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर रहे रिची बेनोड की टीम को, पटेल ने अपने दम पर धवस्त कर दिया था। इस मैच में जाशूभाई पटेल ने शानदार 14 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की एकमात्र जीत की दास्तां लिखी। पहली पारी में गेंदबाजी का करिशमा दिखाते हुए पटेल ने 69 रन देकर 9 विकेट हासिल किए वहीं दूसरी पारी में 55 रन देकर 5 विकेट अपने खाते में जोड़े, ये आंकड़े सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। ये जीत बेहद खास है, क्योंकि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को हराना असंभव लगता था। पांच टेस्ट मैचों की इस पारी में भारत ने एक मैच जीता और ऑस्ट्रेलिया ने दो टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली, जबकि भारत दो टेस्ट ड्रॉ कराने में कामयाब रहा।