#2 चेतेश्वर पुजारा - 5000 टेस्ट रन
टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का योगदान काफी अहम है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा भी एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। चेतेश्वर पुजारा रनों के मामले में कई बल्लेबाजों से आगे निकलने वाले हैं। दरअसल, चेतेश्वर पुजारा टेस्ट में 5 हजार रन पूरा करने के काफी पास पहुंच चुके हैं।
58 टेस्ट मैच खेल चुके चेतेश्वर पुजारा ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 4531 रन बना लिए हैं और पांच हजार रनों के आंकड़े के करीब पहुंच चुके हैं। पांच हजार रनों के आंकड़े को पूरा करने के लिए चेतेश्वर पुजारा को 469 रनों की और जरूरत है। पांच हजार टेस्ट रन पूरा करते हुए चेतेश्वर पुजारा 5000 रन बनाने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
Edited by Staff Editor