#1 विराट कोहली, 6000 रन
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली भी एक नए रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहे हैं। विराट कोहली का बल्ला हमेशा ही रनों की बरसात करता है और अब टेस्ट सीरीज में भी विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिल सकती है। विराट इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में एक नए कीर्तिमान को बना सकते हैं। दरअसल, विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 6 हजार रन बनाने के पास पहुंच चुके हैं। विराट कोहली ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 66 मैच खेले हैं और इन मैचों में विराट ने 5554 रन अभी तक स्कोर किए हैं।
विराट कोहली 6 हजार रनों के आकंड़ों तक पहुंचने में सिर्फ 446 रन ही दूर हैं। हालांकि विराट की वर्तमान फॉर्म को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ आने वाली टेस्ट सीरीज में 6 हजार रन पूरे कर लेंगे। 6 हजार टेस्ट रन बनाने के साथ ही विराट कोहली ऐसा कारनामा करने वाले 10वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
लेखक: वैभव जोशी अनुवादक: हिमांशु कोठारी