मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ को 224 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने कैरिबियाई टीम के ख़िलाफ़ जीत के लिए 378 रन का लक्ष्य रखा। रोहित शर्मा और अंबाती रायडू के शानदार शतकों की बदौलत भारत इतने विशाल स्कोर तक पहुंच पाया। एमएस धोनी, केदार जाधव और रवींद्र जडेजा ने भी ज़रूरी रन बनाए।
भारत के जवाब में विंडीज़ की शुरुआत बेहद ख़राब रही। पॉवेल को विराट कोहली ने रन आउट किया और हेमराज को भुवनेश्वर ने पवेलियन वापस भेज दिया। ख़लील अहमद और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट हासिल किए और वेस्टइंडीज़ को 153 रन पर समेट दिया।
सभी को ये लग रहा था कि इस मैच में भी कोहली अपना कमाल दिखाएंगे, लेकिन इस बार रनों की बरसात रोहित शर्मा के बल्ले से हुई। रोहित ने वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों की एक न चलने दी और 137 गेंदों में 162 रन बनाए। इस मैच में रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड बनाए, आइये हम उनके बारे में जानते हैं।
#5 वनडे में सबसे ज़्यादा बार 150 रन बनाने का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। इस मैच में भी उन्होंने ऐसा ही किया, उन्होने शानदार 162 रन बनाए। उनकी बल्लेबाज़ी के दौरान सबसे ज़्यादा साथ अंबाती रायडू ने दिया। रायडू ने भी इस मैच में शतक बनाया। रोहित ने ये साबित किया कि उन्हें ‘हिटमैन’ क्यों कहा जाता है। हांलाकि वो अपना चौथा दोहरा शतक नहीं बना पाए, लेकिन उन्होंने अपने पुराने रिकॉर्ड में इज़ाफ़ा किया।
रोहित ने वनडे में 7वीं बार 150 या उससे ज़्यादा का स्कोर बनाया है, जिसमें से 3 को उन्होंने दोहरे शतक में तब्दील किया है। रोहित के अलावा सचिन तेंदुलकर और डेविड वॉर्नर ने वनडे में 5-5 बार 150 से ऊपर रन बनाए हैं। ये आंकड़े रोहित की क़ाबिलियत को दर्शाते हैं।
#4 ब्रेबोर्न स्टेडियम में लगाया गया पहला वनडे शतक
वेस्टइंडीज़ और भारत के बीच सीरीज़ को चौथा वनडे मैच एक ऐतिहासिक घटना का गवाह बना। यहां करीब 12 साल बाद कोई वनडे मैच आयोजित किया गया था। इससे पहले साल 2006 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी का एक मैच ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच खेला गया था।
इस मैदान में 8 वनडे मैच खेला गया है, लेकिन 29 अक्टूबर 2018 से पहले एक बार भी किसी बल्लेबाज़ ने शतक नहीं लगाया था। स्थानीय बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने पहली बार ये कारनामा कर दिखाया। वो ब्रेबोर्न स्टेडियम में वनडे में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने।
#3 वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर
रोहित ने इस मैच में वही किया जिसके लिए वो मशहूर हैं। उन्होंने 137 गेंदों में 162 रन बनाकर टीम इंडिया को एक मज़बूत शुरुआत दी। रोहित की ये पारी वेस्टइंडीज़ टीम के ख़िलाफ़ किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा खेली गई दूसरी सबसे बड़ी वनडे पारी है। इस मामले में सबसे टॉप पर वीरेंदर सहवाग हैं जिन्होंने साल 2011 में 219 रन की तूफ़ानी पारी खेली थी।
तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने इसी सीरीज़ के दौरान विशाखापट्टनम में नाबाद 157 रन बनाए थे। चौथे नंबर पर रोहित शर्मा ही हैं जिन्होंने एक दफ़ा 152 रन बनाए थे। सचिन इस मामले में 5वें स्थान पर हैं, उन्होंने साल 2006 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 140 रन की पारी खेली थी।
#2 वनडे में सबसे तेज़ी से 21 शतक पूरा करने के मामले में चौथे स्थान पर रोहित
जब रोहित ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में 3 अंकों का आंकड़ा पार किया तो ये उनका वनडे में 21वां शतक था। अपने करियर के शुरुआत में वो इतने प्रभावशाली नहीं थे, साल 2013 में धोनी ने रोहित को ओपनिंग के लिए भेजा, फिर ‘हिटमैन’ ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। रोहित वनडे में सबसे तेज़ी से 21 शतक पूरा करने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।
उन्होंने ये उपलब्धि 186 पारी खेलकर हासिल की है। इस मामले में हाशिम अमला, विराट कोहली और एबी डीविलियर्स रोहित से आगे हैं। रोहित का ये रिकॉर्ड इस बात की गवाही दे रहा है कि वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
#1 वनडे करियर में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के मामले दूसरे नंबर पर रोहित
रोहित शर्मा को एक विस्फोटक बल्लेबाज़ के तौर पर गिना जाता है। वो कई मैच में अकेले अपने दम पर विपक्षी टीम को चारो खाने चित कर चुके हैं। वो अपनी ताक़त का भरपूर इस्तेमाल करते हैं और मैदान के चारों तरफ़ शॉट लगाते हैं। उनकी इसी क़ाबिलियत की वजह से उन्हें ‘हिटमैन’ कहा जाता है।
वो छक्के लगाने के मामले में भी काफ़ी आगे निकल चुके हैं। वनडे करियर में उन्होंने अब तक 198 छक्के लगाए हैं। एमएस धोनी उनसे आगे चल रहे हैं, माही ने वनडे में 218 छक्के जड़े हैं। वहीं सचिन ने 50 ओवर के फ़ॉर्मेट में 195 छक्के अपने नाम किए हैं।
लेखक- ईशान जोशी
अनुवादक- शारिक़ुल होदा