#4 ब्रेबोर्न स्टेडियम में लगाया गया पहला वनडे शतक
वेस्टइंडीज़ और भारत के बीच सीरीज़ को चौथा वनडे मैच एक ऐतिहासिक घटना का गवाह बना। यहां करीब 12 साल बाद कोई वनडे मैच आयोजित किया गया था। इससे पहले साल 2006 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी का एक मैच ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच खेला गया था।
इस मैदान में 8 वनडे मैच खेला गया है, लेकिन 29 अक्टूबर 2018 से पहले एक बार भी किसी बल्लेबाज़ ने शतक नहीं लगाया था। स्थानीय बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने पहली बार ये कारनामा कर दिखाया। वो ब्रेबोर्न स्टेडियम में वनडे में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने।
#3 वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर
रोहित ने इस मैच में वही किया जिसके लिए वो मशहूर हैं। उन्होंने 137 गेंदों में 162 रन बनाकर टीम इंडिया को एक मज़बूत शुरुआत दी। रोहित की ये पारी वेस्टइंडीज़ टीम के ख़िलाफ़ किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा खेली गई दूसरी सबसे बड़ी वनडे पारी है। इस मामले में सबसे टॉप पर वीरेंदर सहवाग हैं जिन्होंने साल 2011 में 219 रन की तूफ़ानी पारी खेली थी।
तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने इसी सीरीज़ के दौरान विशाखापट्टनम में नाबाद 157 रन बनाए थे। चौथे नंबर पर रोहित शर्मा ही हैं जिन्होंने एक दफ़ा 152 रन बनाए थे। सचिन इस मामले में 5वें स्थान पर हैं, उन्होंने साल 2006 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 140 रन की पारी खेली थी।