#2 वनडे में सबसे तेज़ी से 21 शतक पूरा करने के मामले में चौथे स्थान पर रोहित
जब रोहित ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में 3 अंकों का आंकड़ा पार किया तो ये उनका वनडे में 21वां शतक था। अपने करियर के शुरुआत में वो इतने प्रभावशाली नहीं थे, साल 2013 में धोनी ने रोहित को ओपनिंग के लिए भेजा, फिर ‘हिटमैन’ ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। रोहित वनडे में सबसे तेज़ी से 21 शतक पूरा करने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।
उन्होंने ये उपलब्धि 186 पारी खेलकर हासिल की है। इस मामले में हाशिम अमला, विराट कोहली और एबी डीविलियर्स रोहित से आगे हैं। रोहित का ये रिकॉर्ड इस बात की गवाही दे रहा है कि वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
#1 वनडे करियर में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के मामले दूसरे नंबर पर रोहित
रोहित शर्मा को एक विस्फोटक बल्लेबाज़ के तौर पर गिना जाता है। वो कई मैच में अकेले अपने दम पर विपक्षी टीम को चारो खाने चित कर चुके हैं। वो अपनी ताक़त का भरपूर इस्तेमाल करते हैं और मैदान के चारों तरफ़ शॉट लगाते हैं। उनकी इसी क़ाबिलियत की वजह से उन्हें ‘हिटमैन’ कहा जाता है।
वो छक्के लगाने के मामले में भी काफ़ी आगे निकल चुके हैं। वनडे करियर में उन्होंने अब तक 198 छक्के लगाए हैं। एमएस धोनी उनसे आगे चल रहे हैं, माही ने वनडे में 218 छक्के जड़े हैं। वहीं सचिन ने 50 ओवर के फ़ॉर्मेट में 195 छक्के अपने नाम किए हैं।
लेखक- ईशान जोशी
अनुवादक- शारिक़ुल होदा