5 खिलाड़ी जिन्होंने आश्चर्यजनक तरीके से भारतीय टीम में वापसी की

4. अभिनव मुकुंद का पहला घरेलू टेस्ट
mukund

अभिनव मुकुंद- 'ये मेरे लिए लगभग डेब्यू जैसा ही है। भारत के लिए खेले हुए मुझे काफी अरसा हो गया है। काफी सारी चीजें बदल गई हैं लेकिन फिर भी हम टेस्ट में नंबर वन हैं। टीम में गर्मजोशी से स्वागत हुआ। बहुत सारे प्लेयर समझते हैं कि 5 साल बाद टीम में वापसी करना कतई आसान नहीं होता है।' पिछला टेस्ट मैच- 29 जुलाई 2011 टीम में वापसी- 4 मार्च 2017 कितने समय बाद वापसी- 5.5 साल इस लिस्ट में जितने भी प्लेयर हैं उनमें से सिर्फ अभिनव मुकुंद ही इस बात को समझ सकते हैं कि अमोल मजमूदार ने कितना संघर्ष किया होगा। 2011 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हे टीम में चुना गया था। उन्हे वेस्टइंडीज में 2 टेस्ट और इंग्लैंड में भी 2 टेस्ट मैचो में खेलने का मौका मिला। 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में मुकुंद ने कुछ अर्धशतकीय पारियां भी खेली। लेकिन एक बार वीरेंद्र सहवाग के फिट होकर टीम में आ जाने के बाद उन्हे टीम से बाहर होना पड़ा। इसके बाद नेशनल टीम में सेलेक्ट होने के लिए मुकुंद को काफी इंतजार करना पड़ा। हालांकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम में वापसी नही हुई। 56 टेस्ट और लगभग 6 साल बाद उन्हे तब टीम में वापसी का मौका मिला जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में मुरली विजय चोटिल हो गए। हालांकि मुकुंद लंबे समय बाद मिले मौके को भुना नहीं पाए और दोनों पारियों में शून्य और 16 रन ही बना पाए। शायद यही वजह रही कि अगले टेस्ट मैच में उन्हे मौका नहीं मिला और उनका वापसी टेस्ट महज एक मैच में सिमट कर रह गया। भले ही एक टेस्ट मैच के बाद मुकुंद को खेलने का मौका नहीं मिला हो लेकिन उनकी वापसी इस बात को दिखाती है कि उनके अंदर टैलेंट की कोई कमी नही है।

App download animated image Get the free App now