5 खिलाड़ी जिन्होंने आश्चर्यजनक तरीके से भारतीय टीम में वापसी की

5. टी-20 में लक्ष्मीपति बालाजी का शानदार प्रदर्शन
laxmiati balaji

लक्ष्मीपति बालाजी-' टी-20 नेशनल टीम में वापसी का श्रेय मैं आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलते हुए शानदार प्रदर्शन को देता हूं। पिछले 2 सीजन से मैं केकेआर टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं। मैं चयनकर्ताओं का आभार जताना चाहता हूं कि उन्होंने मेरे परफॉर्मेंस को नोटिस किया।' पिछला अंतर्राष्ट्रीय मैच- 8 फरवरी 2009 कमबैक मैच- 11 सितंबर 2012 टीम में वापसी- 3 साल 2012 दो शानदार भारतीय क्रिकेटरों की वापसी का गवाह बना। पहला 2011 वर्ल्ड कप के हीरो युवराज सिंह ने कैंसर से उबर कर जबरदस्त वापसी की और दूसरा लगभग 3 साल बाद मशहूर क्रिकेटर लक्ष्मीपति बालाजी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। 2012 आईपीएल में बालाजी ने बेहतरीन खेल दिखाया और उसका उन्हे ईनाम भी मिला। श्रीलंका में होने वाले वर्ल्ड टी-20 के लिए उन्हे भारतीय टीम में चुन लिया गया। उन्होंने भारतीय टीम के लिए सभी 5 मैच खेले और 10 विकेट चटकाए। लक्ष्मीपति बालाजी का आखिरी टी-20 मैच टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए भी आखिरी मैच साबित हुआ। टीम साउथ अफ्रीका को 121 रन से कम स्कोर पर ऑलआउट करने में नाकाम रही और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। बालाजी ने भारतीय टीम के लिए आखिरो ओवर फेंका और वो ओवर काफी रोमांचक रहा। आखिरी ओवर में 14 रन चाहिए थे लेकिन 2 छक्के लगाकर मोर्कल भाइयों ने लगभग मैच खत्म कर दिया। लेकिन बालाजी ने इसके बाद जबरदस्त वापसी की और दोनों मोर्कल बंधुओं को वापस पवेलियन भेज दिया और आखिर में भारतीय टीम ने रोमांचक तरीके से 1 रन से मैच जीत लिया। लेखक-रुपिन काले अनुवादक-सावन गुप्ता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications