आज के क्रिकेट में 5 सबसे ज्यादा पक्षपात करने वाले कमेंटेटर्स

मार्क निकलस
#3 रवि शास्त्री

[caption id="attachment_8819" align="alignnone" width="594"]रवि शास्त्री रवि शास्त्री[/caption] क्रिकेट से रिटायर होने के बाद रवि शास्त्री लगातार कॉमेंट्री करते आये हैं। पूर्व अंतराष्ट्रीय खिलाडी का भारत के लिए निष्ठा जायज़ है, क्योंकि वें भारत के लिए खेल चुके है और राष्ट्रीय टीम के निर्देशक भी रह चुके हैं। हालांकि उन्हें BCCI से ₹ 3.6 करोड़ का वेतन भी मिलता है। लेकिन ये बात उनको पक्षपाती होने का हक़ तो नहीं देती। हर मौके पर 'ट्रेसर बुलेट' और 'रैप्ड ओन द पैड्स' चिल्लाने वाले शास्त्री BCCI के प्रवक्ता लगते हैं। हालांकि BCCI कहती है की कॉमेंट्री के दौरान रवि शास्त्री अपने विचार रखते हैं। 2011 में जब भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था, उस समय डिसिशन रिव्यु सिस्टम (DRS) को लेकर नासिर हुसैन और रवि शास्त्री में बहस हो गयी। हुसैन ने भारत के DRS ना इस्तेमाल करने के फैसले की आलोचना की। शास्त्री ने जवाब दिया,"तुम्हे इस बात पर बोलने का कोई हक़ नहीं।" उम्मीद है इससे शास्त्री को BCCI से उनका चेक मिल गया रहेगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now