क्रिकेट इतिहास में हमने कई अजीबो-गरीब घटनायें देखी हैं। हाल ही में अबू धाबी में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ अज़हर अली अजीब ढंग से रन आउट हुए।हालाँकि, इससे पहले भी मैदान पर कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जब बल्लेबाज़ अकल्पनीय तरीके से आउट हुए हैं।
इन घटनायों में ना केवल बल्लेबाज़ दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन-आउट बल्कि हिट-विकेट और कैच आउट भी हुए हैं। ऐसी में मैदान पर होने वाले इन अजीबो-गरीब तरीके से आउट होने की घटनायों के बारे में जानना काफी दिलचस्प होगा। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5 सबसे अजीब ढंग से आउट होने वाले पांच खिलाड़ियों के बारे में:
1. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कर्टली एम्ब्रोस का रन आउट
वेस्टइंडीज़ के महान तेज़ गेंदबाज़ कर्टली एम्ब्रोस का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन-आउट अभी भी क्रिकेट इतिहास का सबसे अजीबो-गरीब रन आउट माना जाता है। 1999 में खेले गए इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 243 रन बनाए थे। इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी विंडीज़ टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट पर 384 रन बना लिए थे। यह घटना तब हुई जब एम्ब्रोस अंतिम बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे। मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिन गेंदबाज़ शेन वॉर्न की एक गेंद को एम्ब्रोस ने हल्के हाथों से खेलकर एक रन चुराने का प्रयास किया।
जब वह रन लेने के लिए दौड़े, तभी ऑस्ट्रेलिआई विकेटकीपर इयान हेली गेंद की ओर तेज़ी से लपके और बिना विकेट की ओर मुड़े गेंद को विकेट पर दे मारा, एम्ब्रोस का बल्ला उस समय हवा में था। इस तरह से विंडीज़ तेज़ गेंदबाज़ अकल्पनीय तरीके से रन आउट होकर पवेलियन वापिस लौट गए। शायद उन्होंने इस तरह से रन-आउट होने की कभी कल्पना भी नहीं की थी।
4. सलमान बट्ट बनाम इंग्लैंड
2005 में इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज़ के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। इस दौरे में दोनों टीमों के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच में अपनी पहली पारी में पाकिस्तान ने एक विकट के नुक्सान पर 161 रन बना लिए थे और उस समय शानदार फॉर्म में चल रहे पकिस्तानी सलामी बल्लेबाज़ सलमान बट्ट 71 रन बनाकर खेल रहे थे।
इस मैच में बट्ट शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे। तभी इंग्लिश स्पिनर शॉन उडल की एक गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप क्षेत्र में खड़े एंड्रयू स्ट्रॉस की ओर बढ़ी। हालाँकि वह इसे कैच नहीं कर सके और गेंद उनके चेहरे पर लगने के बाद हवा में उछली और विकेटकीपर जोन्स ने एक बेहतरीन कैच लपका। इसके बाद सलमान बट को मायूस होकर पवेलियन वापिस लौटना पड़ा। आपको बता दें यह रोमांचक टेस्ट मैच पाकिस्तान ने 22 रनों से जीता था।
3. जब माइकल क्लार्क के कारण आउट हुए साइमंड्स
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 2006 में हुए इस रोमांचक मैच में भी हमें एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली। मैच में 240 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ एंड्रयू साइमंड्स और माइकल क्लार्क क्रीज़ पर मौजूद थे। मैच में अभी दस ओवर शेष बचे थे और इन दोनों बल्लेबाज़ों पर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाने की ज़िम्मेवारी थी।
साइमंड्स उस समय बेहतरीन फॉर्म में थे और 60 गेंदों में 66 रन बनाकर खेल रहे थे। इसी बीच श्रीलंकाई स्पिनर जेहान मुबारक की एक गेंद पर साइमंड्स ने ज़ोरदार हिट लगाई जो दूसरे शोर पर खड़े माइकल क्लार्क के बल्ले से टकराकर हवा में उछली और मिडविकेट पर खड़े तिलकरत्ने दिलशान ने बड़ी आसानी से इसे कैच कर लिया। साइमंड्स को बिलकुल भी इस तरह से आउट होने की उम्मीद नहीं थी लेकिन उन्हें पवेलियन वापस लौटना पड़ा।
2. जब ड्वेन ब्रावो ने केविन पीटरसन को किया आश्चर्यचकित
2007 में ओल्ड-ट्रैफर्ड में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इंग्लिश बल्लेबाज़ केविन पीटरसन बहुत ही अजीब तरीके से आउट हुए। उस समय पीटरसन 68 रन बनाकर खेल रहे थे और इंग्लैंड बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा था। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए थे और उनकी कुल बढ़त 362 रनों की हो गई थी।
उस मैच में विंडीज़ तेज़ गेंदबाज़ ड्वेन ब्रावो को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण किये हुए सिर्फ 2 साल ही हुए थे और तब उन्हें कोई नहीं जनता था। मैच के दौरान ब्रावो ने शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे पीटरसन को एक बाउंसर मारा जो सीधे उनके हेल्मट पर जा लगा। गेंद इतनी तेज़ी से उनके हेल्मट पर टकराई कि उन्होंने अपना नियंत्रण खो दिया और उनका हेल्मट निकलर सीधा विकेट पर जा लगा और पीटरसन को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।
1. अज़हर अली का दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट
यह घटना अबू धाबी में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान हुई। उस समय पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ अज़हर अली 64 रन बनाकर खेल रहे थे और बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे थे। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पीटर सिडल की गेंद पर अज़हर अली ने एक गली क्षेत्र में एक शॉट लगाया। गेंद उनके बल्ले का मोटा किनारा लेते हुए स्लिप और गली में खड़े क्षेत्र रक्षकों को छकाती हुई सीमी रेखा की ओर गई।
इस दौरान अज़हर अली और दूसरे छोर पर खड़े असद शफीक पिच के बीचों-बीच आकर बातचीत करने लगे क्योंकि दोनों बल्लेबाज़ों को लगा कि गेंद सीमा-रेखा से पार चली गई है। लेकिन गेंद बॉउंड्री से सिर्फ कुछ इंच की दूरी पर आकर रुक गई थी। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टार्क ने गेंद को उठाया और इसे सीधे विकेटकीपर टिम पेन की ओर फेंका। पेन ने बिना किसी देरी के गेंद को सीधे विकेट पर मरकर गिल्लियां बिखेर दीं और इस तरह निराश अज़हर अली को पवेलियन वापस लौटना पड़ा।