3. जब माइकल क्लार्क के कारण आउट हुए साइमंड्स
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 2006 में हुए इस रोमांचक मैच में भी हमें एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली। मैच में 240 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ एंड्रयू साइमंड्स और माइकल क्लार्क क्रीज़ पर मौजूद थे। मैच में अभी दस ओवर शेष बचे थे और इन दोनों बल्लेबाज़ों पर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाने की ज़िम्मेवारी थी।
साइमंड्स उस समय बेहतरीन फॉर्म में थे और 60 गेंदों में 66 रन बनाकर खेल रहे थे। इसी बीच श्रीलंकाई स्पिनर जेहान मुबारक की एक गेंद पर साइमंड्स ने ज़ोरदार हिट लगाई जो दूसरे शोर पर खड़े माइकल क्लार्क के बल्ले से टकराकर हवा में उछली और मिडविकेट पर खड़े तिलकरत्ने दिलशान ने बड़ी आसानी से इसे कैच कर लिया। साइमंड्स को बिलकुल भी इस तरह से आउट होने की उम्मीद नहीं थी लेकिन उन्हें पवेलियन वापस लौटना पड़ा।