2. जब ड्वेन ब्रावो ने केविन पीटरसन को किया आश्चर्यचकित
2007 में ओल्ड-ट्रैफर्ड में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इंग्लिश बल्लेबाज़ केविन पीटरसन बहुत ही अजीब तरीके से आउट हुए। उस समय पीटरसन 68 रन बनाकर खेल रहे थे और इंग्लैंड बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा था। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए थे और उनकी कुल बढ़त 362 रनों की हो गई थी।
उस मैच में विंडीज़ तेज़ गेंदबाज़ ड्वेन ब्रावो को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण किये हुए सिर्फ 2 साल ही हुए थे और तब उन्हें कोई नहीं जनता था। मैच के दौरान ब्रावो ने शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे पीटरसन को एक बाउंसर मारा जो सीधे उनके हेल्मट पर जा लगा। गेंद इतनी तेज़ी से उनके हेल्मट पर टकराई कि उन्होंने अपना नियंत्रण खो दिया और उनका हेल्मट निकलर सीधा विकेट पर जा लगा और पीटरसन को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।