1. अज़हर अली का दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट
यह घटना अबू धाबी में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान हुई। उस समय पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ अज़हर अली 64 रन बनाकर खेल रहे थे और बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे थे। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पीटर सिडल की गेंद पर अज़हर अली ने एक गली क्षेत्र में एक शॉट लगाया। गेंद उनके बल्ले का मोटा किनारा लेते हुए स्लिप और गली में खड़े क्षेत्र रक्षकों को छकाती हुई सीमी रेखा की ओर गई।
इस दौरान अज़हर अली और दूसरे छोर पर खड़े असद शफीक पिच के बीचों-बीच आकर बातचीत करने लगे क्योंकि दोनों बल्लेबाज़ों को लगा कि गेंद सीमा-रेखा से पार चली गई है। लेकिन गेंद बॉउंड्री से सिर्फ कुछ इंच की दूरी पर आकर रुक गई थी। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टार्क ने गेंद को उठाया और इसे सीधे विकेटकीपर टिम पेन की ओर फेंका। पेन ने बिना किसी देरी के गेंद को सीधे विकेट पर मरकर गिल्लियां बिखेर दीं और इस तरह निराश अज़हर अली को पवेलियन वापस लौटना पड़ा।