5 बेहतरीन वन-डे खिलाड़ी जिन्हें टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला

# 4 डेविड हसी (69 एकदिवसीय)
f8f3f-1505486221-800

मिस्टर क्रिकेट, माइकल हसी के छोटे भाई डेविड हसी, घरेलू क्रिकेट में बहुत सारे रन बनाने के बाद 2008 में अपनी शुरुआत की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में और इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में बहुत से रन बनाए। एक ताकतवर तकनीक वाला एक आक्रामक बल्लेबाज, युवा हसी ऐसा खिलाड़ी था जिसमे, साँस रोकने वाले स्ट्रोक खेलने और विपक्षी टीम से खेल को दूर करने की क्षमता थी। अपने प्रथम श्रेणी के करियर में 14,000 से अधिक रन बनाने के बावजूद, डेविड को खेल के सबसे लंबे प्रारूप में कभी मौका नहीं मिला। लगभग 53 के प्रथम श्रेणी के औसत के साथ, यह हसी के लिये सबसे बड़ी निराशा होगी, जो अपने सिर पर बैगी हरी टोपी नहीं पहन सके। जनवरी 2013 में संन्यास लेने से पहले डेविड ने ऑस्ट्रेलिया का 108 अंतरराष्ट्रीय (69 एकदिवसीय और 39 टी 20 आई) में प्रतिनिधित्व किया। उनका पिछले सीजन की बिग बैश के बाद अपने क्रिकेट के करियर पर विराम लगाने से पहले भी पूरे विश्व में विभिन्न टी -20 लीग में खेलना जारी रहा।