टी20 क्रिकेट के 5 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने आज तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला

#3 ल्यूक राइट

इंग्लैंड के खिलाड़ी ल्यूक राइट अपनी दमदार पारियों के लिए विश्व क्रिकेट में जाने जाते हैं और इस कारण वो कई टी20 लीग का हिस्सा भी रहे हैं। वहीं अपने देश इंग्लैंड के लिए उन्होंने 50 से ज्यादा एकदिवसीय मुकाबले और टी20 मुकाबले खेले हैं। इसके साथ ही वो 141 प्रथम श्रेणी मैच भी खेल चुके हैं। ल्यूक राइट ने अपने क्रिकेट करियर में 288 टी20 मुकाबले खेले हैं और 6751 रन बनाए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में भी ल्यूक राइट अपना कमाल दिखाते और विकेट झटकने में कामयाब रहते। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 79 विकेट हासिल किए हैं। टी20 फॉर्मेट में ल्यूक राइट ने बल्लेबाजी करते हुए सात शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं उनकी स्ट्राइक रेट 143.66 की रही है। 33 वर्षीय खिलाड़ी ल्यूक राइट पावर हिटर के तौर पर देखे जाते हैं और सलामी बल्लेबाज रहते हुए अपनी टीम को मजबूत शुरुआत भी देते हैं लेकिन ल्यूक राइट ने अपने करियर में कभी भी अपने देश के लिए टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है।