#1 काइरोन पोलार्ड
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज काइरोन पोलार्ड की बल्लेबाजी का हर कोई दीवाना है। अपने तेज पारियों और तेज शॉट के कारण काइरोन पोलार्ड दर्शकों के दिल में अपनी पहचान बनाए हुए हैं। अपनी इस खासियत के चलते हुए कीरोन पोलार्ड विश्व की कई टी20 लीग का हिस्सा हैं। आईपीएल में काइरोन पोलार्ड को मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए देखा जाता है। मुंबई के लिए खेलते हुए काइरोन पोलार्ड ने कई शानदार पारियों को अंजाम दिया है और इसके साथ मुबई की खिताबी जीत में भी काइरोन पोलार्ड टीम का हिस्सा रहे हैं। वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए 31 वर्षीय काइरोन पोलार्ड 101 एकदिवसीय और 56 टी20 मैच खेल चुके हैं। वहीं अपने करियर में काइरोन पोलार्ड 422 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं और 8000 रन भी स्कोर कर चुके हैं। काइरोन पोलार्ड एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और अपनी गेंदबाजी के दम पर उनके नाम 251 विकेट दर्ज हैं। इन सबके बावजूद भी काइरोन पोलार्ड को आज तक वेस्टइंडीज की ओर से टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। लेखक: सुजीत मोहन अनुवादक: हिमांशु कोठारी