क्रिकेट के 5 सबसे कन्फ़्युज़िंग(भ्रामक) नियम

kevin-pietersen-1401112529

#2 LBW का निर्णय

lbw-f-1401112522

यह नियम क्रिकेट का सबसे विवादित नियम है, या यूं कहें की लोगों को इसके बारे कुछ साफ-साफ पता नहीं चल पाता है। यहाँ तक उन लोगों को भी इस नियम के बारे में पूरी तरह से पता नहीं है जो क्रिकेट के बड़े फोलोवर हैं। कभी-कभी ऐसा होता है की जो बॉल सीधे विकेट पर लगने वाली होती है उसे भी आउट नहीं दिया जाता है। शुरुआती दिनो में, आउट तभी दिया जाता था जब बॉल विकेट वाली लाइन पे टप्पा खाती थी। फिर बाद में नियम आया जिसके अनुसार विकेट की लाइन से बाहर लागने पर भी आउट दिया गया। आजकल तो काफी तकनीक का भी प्रयोग हो रहा है, लेकिन किसी को भी इस नियम के बारे में स्थिति साफ नहीं है। और क्रिकेट के नए फोलोवर को यह नियम समझाना लगभग नामुमकिन है।