क्रिकेट के 5 सबसे कन्फ़्युज़िंग(भ्रामक) नियम

kevin-pietersen-1401112529

#3 बाउंड्री की रस्सी

4-1401112459

टी-20 के आने से बाउंड्री दिन-प्रतिदिन छोटी होती जा रही हैं। अगर आजकल आप किसी बॉलर से बात करेंगे तो वो आपको बताएँगे की आजकल बॉलिंग करना कितना मुश्किल है। क्रिकेट में कोई निश्चित बाउंड्री नहीं होती है, और विज्ञापन के बोर्ड और पास आ रहे हैं। चौक्का देने के दो नियम हैं: 1) बॉल या तो बाउंड्री को टच करे 2)बॉल पकड़ते हुए फील्डर का शरीर बाउंड्री को छु रहा हो इसका मतलब है की अगर बॉल सीधे रस्सी पे लगे तो उसे छक्का दिया जाता है। लेकिन आपने कई बार देखा होगा की कभी-कभी फील्डर डाइव मारते हुए बाउंड्री को पीछे खीच लेता है, और फिर इसे चौक्का नहीं दिया जाता है। इस नियम का सबसे कन्फ़्यूज़िग हिस्सा ये है की अगर किसी फील्डर ने बाउंड्री पीछे कर दी, और बॉल उसी लाइन पर गिरती है तो उसे चौक्का दिया जाता है छक्का नहीं। यह भी अपने आप में एक अजीब सा नियम है।