#4 डकवर्थ-लुईस नियम
क्या इस दुनिया में कोई भी ऐसा क्रिकेट फैन है जो डकवर्थ-लुईस नियम को पूरी तरह से समझने का दावा करता हो? इस नियम का सबसे विवादास्पद मैच है आईपीएल में हुआ सनराइज़र्स और डेयरडेविल्स के बीच हुआ मैच। इस मैच में दिल्ली ने 20 ओवर में 140 बनाए थे, और इस नियम के बाद सनराइज़र्स को टार्गेट मिला मात्र एक रन प्रति बॉल। मैच में यह नियम लगने के बाद बल्लेबाज़ को हर बॉल के बाद मैच की संभावनाओ के बारे में बताना पड़ता है। लेकिन सबके दिमाग में इस नियम को लेकर भ्रम बना ही रहता है।
Edited by Staff Editor