#5 नैट रन रेट
पिछले सीज़न आईपीएल में मुंबई इंडियंस प्ले-ऑफ में जिस तरह से पहुंचा वो कई लोगों को समझ नहीं आया। दरअसल वो बस कुछ निश्चित रन बनाकर ही नॉक-आउट में पहुँच गए थे। कभी-कभी आपने ऐसा भी देखा होगा की किसी मैच में टीम टार्गेट का पीछा नहीं करती वो बस एक निश्चित स्कोर बनाकर आगे के राउंड में पहुँच जाती है। रनों का पीछा करते हुए हुए अगर किसी टीम को जीतने के लिए 1 रन चाहिए और बल्लेबाज़ भागकर एक रन लेले, लेकिन बाउंड्री छूने पर भी बल्लेबाज़ को 3 रन नहीं मिलते हैं। आम लोगों को रन रेट तय करने का तरीका भी समझ नहीं आता है। लेखक- प्रदीप कलामेगन, अनुवादक- नितीश उनियाल
Edited by Staff Editor