क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे खतरनाक ओवर

 Shoaib Akhtar
#3 चार्ल्स लैंगवेल्ट बनाम वेस्ट इंडीज, बारबाडोस 2005

CHARLLangaveldt

चार्ल लैंगवेल्ट ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सनसनीखेज अंतिम ओवरों में से एक की गेंदबाजी की। बारबाडोस में एक द्विपक्षीय सीरीज़ मैच के दौरान 285 रन का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को अंतिम ओवर में 4 रन की जरूरत थी और उसके हाथ में 3 विकेट थे। लैंगवेल्ट ने आखिरी फाइनल ओवर की शुरुआत की, क्रीज पर इयान ब्रैडशॉ और ड्वेन ब्रावो की जोड़ी मौजूद थी। 6 गेंद पर 4 रन बनाना कोई मुश्किल का काम नहीं था। उन्होंने पहले दो गेंदों पर सिंगल रन लिये और जीत के लिए 4 गेंद में बस 2 रन बनाने रह गए। जिसके बाद इतिहास की सर्वश्रेष्ठ हैट्रिक गेंद आयी। जिसने मैच का पासा ही पलट दिया। अपने ओवर की तीसरी गेंद पर, लैंगवेल्ट ने ब्रेडशॉ को इनस्विंग गेंद के साथ बोल्ड कर दिया। इसके बाद उन्होंने डेरेन पॉवेल को इसी तरह की डिलीवरी के साथ पवेलियन की ओर वापस भेज दिया, जिसके बाद वेस्ट इंडीज 2 गेंदों पर 2 रन बनाने थे और सिर्फ एक विकेट हाथ में बचा था। इसके बाद उन्होंने अपनी हैट्रिक बॉल पर कोरी कोलीमोर को एलबीडब्लू कर हैट्रिक लगा दी और उस हारे हुए मैच को जीता दिया। यह मैच आज तक ओडीआई क्रिकेट में यह सबसे नाटकीय समाप्ति में से एक था।