टेस्ट मैचों के 5 विध्वसंक तेज गेंदबाजी स्पेल

BROAD

#4 मिचेल जॉनसन बनाम इंग्लैंड, एडिलेड 2013

JOHNSON

ऑस्ट्रेलिया में हुए 2013-14 एशेज सीरीज को जॉनसन की घातक गेंदबाजी के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। इस सीरीज में इंग्लैंड की बल्लेबाजी को तबाह करते हुए उन्होंने कुल 37 विकेट हासिल किए। एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में गेंदबाजी से उन्होंने जेफ थॉमसन और डेनिस लिली की याद दिला दी । एक पूरी सीरीज के दौरान जॉनसन के बाउंसर का जवाब इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज के पास नहीं था।

एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में जॉनसन ने जल्दी ही एलेस्टर कुक का शिकार कर लिया। फिर लंच के बाद स्पेल लेकर आये जॉनसन ने इंग्लैंड के मध्यक्रम और निचले क्रम को तुरंत पवेलियन भेज दिया। 3 ओवर में जॉनसन ने 5 शिकार किए, जिसमें एक ओवर में 3 और दूसरे में 2 विकेट हासिल किए।

जॉनसन ने उस पारी में 40 रन देकर 7 विकेट हासिल किये और इंग्लैंड की टीम 172 रनों पर ऑलआउट हो गयी। यह टेस्ट मैचों के सबसे अच्छे स्पेल में एक था।

youtube-cover

Edited by Staff Editor