टेस्ट मैचों के 5 विध्वसंक तेज गेंदबाजी स्पेल

BROAD

#3 कर्टली एम्ब्रोस बनाम इंग्लैंड, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1994

f1d87-1507394586-800

उस समय तक वेस्टइंडीज की टीम एक अच्छी टीम हुआ करती थी। इंग्लैंड की टीम को पोर्ट ऑफ स्पेन में जीत नज़र आने लगी थी। उसे जीत के लिए 194 रन चाहिए थे लेकिन कर्टली एम्ब्रोस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

10 ओवरों के स्पेल में एम्ब्रोस इंग्लैंड के बल्लेबाजों के साथ खिलवाड़ करते रहे। उनके गति, उछाल और स्विंग का जवाब इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास था ही नहीं। 19.1 ओवरों की इंग्लिश पारी के दौरान एक-एक कर सभी बल्लेबाज पवेलियन लौटते रहे।

एम्ब्रोस से सबसे पहले पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ग्राहम थोर्पे का शिकार किया। इंग्लैंड की पूरी पारी 46 रनों पर समाप्त हो गयी। एम्ब्रोस ने 24 रन देकर 6 विकेट हासिल किए और यह स्पेल अब तक के सबसे विध्वंसक स्पेल में एक माना जाता है।

अपनी पुस्तक सुप्रीम बाउलिंग: 100 ग्रेट टेस्ट प्रदर्शनों में इस जादू के बारे में लिखते हुए, खेल लेखक रोब स्मिथ ने कहा, "ये इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीनने का मामला नहीं था बल्कि अपमानित करने जैसा था। उन्हें इसकी उम्मीद बिल्कुल नहीं थी।"

youtube-cover