टेस्ट मैचों के 5 विध्वसंक तेज गेंदबाजी स्पेल

BROAD

#2 ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, कोलंबो, 2002

KK

जब शोएब अख्तर अपने पूरे लय में होते हैं तो उन्हें खेल पाना लगभग नामुमकिन होता है, चाहे पिच और माहौल कैसा भी हो। उनकी तेज गति और स्विंग के सामने दुनिया का कोई भी बल्लेबाजी क्रम तहस-नहस हो सकता है।

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 188 रनों की बढ़त देने के बाद पाकिस्तान को जरूरत थी कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी जल्द ही खत्म करे लेकिन दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छी बल्लेबाजी कर रही थी। एक समय उनका स्कोर 74-1 था, पोंटिंग और हेडेन पिच पर जमे हुए थे। उसके बाद अख्तर ने 8 ओवरों का एक स्पेल किया।

पॉन्टिंग गेंद को विकेट पर ही खेल गए लेकिन उसके बाद स्टीव वॉ, मार्क वॉ, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न को अख्तर ने तुरंत पवेलियन भेज दिया। ऑस्ट्रेलिया के स्कोर 74-1 से 89-7 हो गया। अख्तर ने अपना काम कर दिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम 127 पर ऑल आउट हो गयी लेकिन फिर भी पाकिस्तान यह मैच नहीं बचा पाया।

youtube-cover

App download animated image Get the free App now