#1 कर्टली एम्ब्रोस बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 1993
सीरीज के निर्णायक 5वें और अंतिम टेस्ट मैच में टेस्ट क्रिकेट का सबसे विध्वंसक स्पेल फेंका गया। इससे टेस्ट मैच का नतीजा पहले दिन ही साफ हो गया।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी अच्छी चल रही थी और उनका स्कोर 85-2 था। उस समय मार्क वॉ और डेविड बून क्रीज पर थे, तभी एम्ब्रोस का स्पेल आया और सब कुछ बदल गया। उछाल भरी पिच पर उनकी गेंदबाजी का जवाब ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के पास बिल्कुल नहीं था। ऑस्ट्रेलिया के स्कोर 85-2 से 119-10 हो गया। उस स्पेल में एम्ब्रोस ने 1 रन देकर 7 विकेट हासिल किए।
वेस्टइंडीज ने मैच को पारी और 25 रनों से जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया। मैच के बाद पर्थ के पिच क्यूरेटर को हटा दिया गया क्योंकि पिच से वेस्टइंडीज को फायदा मिल रहा था।
लेखक- सोहम समद्दार अनुवादक- ऋषिकेश सिंह