भारतीय गेंदबाजों द्वारा टी20 अंतर्राष्ट्रीय में की गई 5 सबसे किफायती गेंदबाजी

barryy-1485762038-800

आइए एक नजर डालते हैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 5 सबसे किफायती गेंदबाजी पर: नोट – सिर्फ उसी प्रदर्शन को शामिल किया गया है जिसमें गेंदबाज ने अपने कोटे के 4 ओवर पूरे किए हैं। 5. बरिंदर सरन (4-0-1-4) इकोनोमी रेट -2.5 Vs जिम्बाब्वे-हरारे 2016 बरिंदर सरन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जिसके चलते जिम्बाब्वे की टीम सिर्फ 99 रन ही बना पाई। बरिंदर ने 4 ओवर में 2.50 के इकोनोमी रेट से सिर्फ 10 रन खर्च किए। अपने पहले ही मैच शानदार प्रदर्शन के लिए बरिंदर को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से भी नवाजा गया। 4.भुवनेश्वर कुमार (4-0-9-3) इकोनोमी रेट 2.25 Vs पाकिस्तान-बैंगलोर 2012 Cricket - India v Pakistan 1st T20I Bengaluru सबसे इकोनोमिकल गेंदबाज की हमारी लिस्ट में चौथे नंबर पर जगह बनाई है भुवनेश्वर कुमार ने। पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी 20 में चिन्नास्वामी स्टेडियम में जहीर खान की गैरमौजूदगी में 22 साल के युवा तेज गेंदबाज को मौका मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने सिर्फ 133 रन बनाए। अब इतने कम स्कोर को डिफेंड करना भारतीय गेंदबाजों के लिए अपने आप में बड़ी चुनौती थी। उत्तरप्रदेश के युवा गेंदबाज ने इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। भुवी ने किस तरह से पाक बैटिंग लाइन अप की हालत खराब कर दी थी। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक समय पर पाकिस्तान का स्कोर 12 रन पर 3 विकेट था। हालांकि भारत इस मुकाबले में जीत दर्ज नहीं कर सका लेकिन भुवी के प्रदर्शन ने ये तो बता दिया था कि भारतीय तेज गेंदबाजी का भविष्य बहुत ही उज्जवल है। 3. रविन्द्र जडेजा (4-1-9-1) इकोनोमी रेट- 2.25 Vs इंग्लैंड –कोलकाता 2011 Indian cricketer Ravindra Jadeja (C) wit वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 5-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया एकलौते टी 20 मैच इडन गार्डन्स में बढ़ हुए मनोबल के साथ यहां भी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरी। टॉस जीतकर पहले बल्लोबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। स्टीवन फिन लगातार अन्तराल में टीम इंडिया को झटके देते रहे। जिसके चलते भारत 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना सका। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों ने रविन्द्र जडेजा को छोड़कर सभी भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर सिर्फ 9 रन दिए और 1 विकेट चटकाया। 2. भुवनेश्वर कुमार (4-0-8-2) इकोनोमी रेट -2 Vs यूएई-ढाका 2016 CRICKET-ASIACUP-IND-UAE भुवनेश्वर कुमार ने एशिया कप में टीम इंडिया में वापसी करते हुए यूएई के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया। भुवी ने अपनी स्विंग से यूएई के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। जिसके चलते भारत ने यूएई को 81 रन पर ढेर कर दिया। रोहित शर्मा के विकेट के नुकसान पर भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 11 ओवर में हासिल कर लिया। 1. आर अश्विन (4-0-8-4) इकोनोमी रेट-2 Vs श्रीलंका - विशाखापट्टनम 2016 234309 भारत और श्रीलंका के बीच टी 20 सीरीज 1-1 से बराबर थी। इसके बाद दोनों टीमों का इरादा तीसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने का था। तीसरे टी 20 मैच में एसीए वीडीसीए स्टेडियम में अश्विन ने लंकाई बैटिंग लाइन अप की कमर तोड़ कर रख दी। अश्विन ने 4 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट चटकाए और लंकाई टीम सिर्फ 82 रन ही बना पाई। हालांकि इसके बाद भी भारत को 83 रन के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस मैच शिखर धवन ने नाबाद 46 रन बनए और भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications