4.भुवनेश्वर कुमार (4-0-9-3) इकोनोमी रेट 2.25 Vs पाकिस्तान-बैंगलोर 2012 सबसे इकोनोमिकल गेंदबाज की हमारी लिस्ट में चौथे नंबर पर जगह बनाई है भुवनेश्वर कुमार ने। पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी 20 में चिन्नास्वामी स्टेडियम में जहीर खान की गैरमौजूदगी में 22 साल के युवा तेज गेंदबाज को मौका मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने सिर्फ 133 रन बनाए। अब इतने कम स्कोर को डिफेंड करना भारतीय गेंदबाजों के लिए अपने आप में बड़ी चुनौती थी। उत्तरप्रदेश के युवा गेंदबाज ने इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। भुवी ने किस तरह से पाक बैटिंग लाइन अप की हालत खराब कर दी थी। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक समय पर पाकिस्तान का स्कोर 12 रन पर 3 विकेट था। हालांकि भारत इस मुकाबले में जीत दर्ज नहीं कर सका लेकिन भुवी के प्रदर्शन ने ये तो बता दिया था कि भारतीय तेज गेंदबाजी का भविष्य बहुत ही उज्जवल है।