टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत की 5 सबसे शर्मनाक हार

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी-20, गुवाहाटी, 10 अक्टूबर 2017

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गए पहले अंतरराष्ट्रीय मैच का अनुभव टीम इंडिया के लिए अच्छा नहीं रहा। गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किये जाने के बाद टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। एक समय पर यो ऐसा लग रहा था जैसे टीम 100 रन भी नहीं बना पायेगी लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज़ों के कुछ उपयोगी योगदान की वजह से भारत ने 100 का आंकड़ा पार करने में सफलता हासिल की। ऑस्ट्रेलिआई तेज़ गेंदबाज़ जेसन बेहरेंडॉर्फ ने नई गेंद के साथ बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए पावरप्ले के अंदर ही भारत के शीर्ष 4 बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। एक समय पर भारत का स्कोर 4 विकेटों के नुक्सान पर 27 रन था लेकिन जैसे तैसे टीम इंडिया 118 रन बनाने में कामयाब रही। 119 के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई ऑल-राउंड मोइसेस हेनरिक्स और ट्रैविस हेड ने आसानी से प्राप्त कर लिया और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच आठ विकेट और 27 गेंदें शेष रहते ही जीत लिया। संक्षिप्त स्कोर: 20 ओवरों में भारत 118 रन (केदार जाधव 27, जेसन बेहरेंडोरफ 4/21) 15.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 122/2 (मोइसेस हेनरिक्स 62 *, ट्रेविस हेड 48 *)

Edited by Staff Editor