भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, दूसरा टी-20, कटक, 5 अक्टूबर 2015
श्रृंखला में पहले से ही 1-0 से पिछड़ रही टीम इंडिया को इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का आमंत्रण दिया। कटक में खेले गए इस मैच में भारत के पास श्रृंखला में दूसरा टेस्ट जीत कर बराबरी करने का अच्छा मौका था लेकिन। दुर्भाग्यवश, टीम इंडिया को अफ़्रीकी टीम ने 100 रनों के अंदर ही समेट दिया। इस मैच में, हालांकि शीर्ष क्रम ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन मध्य-क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और इसके साथ ही भारत की पूरी टीम 17.2 ओवरों में सिर्फ 92 रन बनाकर आल-आउट हो गई। वहीं, बाद में बल्लेबाज़ी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 93 रनों का पीछा करते हुए, 17 गेंदें और छह विकेट शेष रहते मैच जीत लिया और टीम इंडिया की एक और शर्मनाक हार हुई। संक्षिप्त स्कोर: 17.2 ओवरों में भारत 92 रन (सुरेश रैना 22, एल्बी मॉर्केल 3/12) 17.1 ओवर में दक्षिण अफ्रीका 96/4 (जेपी डुमिनी 30 *)