ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत (टी 20), मेलबर्न, 1 फरवरी 2008
टी -20 विश्व कप के पहले संस्करण में खिताबी जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया ने इसके बाद टी-20 सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया यह मैच ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट का अंतिम मैच था, इसलिए उनकी टीम इसे जीतकर उनको सम्मानित करना चाहती थी। लेकिन भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन ने मेज़बान टीम के लिए इसे और भी यादगार बना दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेटों से शिकस्त दी थी। इसके अलावा यह पहला मौका था जब कंगारुओं ने टी-20 में भारतीय शेरों को धूल चटाई थी। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिआई गेंदबाज़ों ने भारतीय टीम को सिर्फ 74 रनों पर आउट कर दिया, जो भारत के टी -20 क्रिकेट इतिहास का सबसे कम स्कोर है। भारतीय बल्लेबाज़ों ने बहुत ही शर्मनाक प्रदर्शन किया और इरफ़ान पठान को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़े तक भी पहुंच नहीं पाया। इरफान पठान ने 26 रन बनाये थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन ब्रैकेन सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 11 रन देकर तीन विकेट लिए थे। संक्षिप्त स्कोर: 17.3 ओवरों में भारत 74 रन (इरफान पठान 26, नाथन ब्रेकन 3/11); 11.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 75/1 (माइकल क्लार्क 37 *) लेखक: श्रीहरि अनुवादक: आशीष कुमार