पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट के नाम यह अनचाहा रिकॉर्ड है। बट्ट हर 5 पारी में एक बार शून्य पर आउट होते हैं और एकदिवसीय क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज का यह सबसे खराब रिकॉर्ड है। पाकिस्तान की तरफ से 78 एकदिवसीय मैच खेलने वाले सलमान बट्ट 15 बार शून्य पर आउट हुए हैं। इसके बावजूद उनका उनका औसत 36.82 का है और 8 शतक और 14 अर्द्धशतकीय पारियां भी खेली है।
सलमान बट्ट के बाद श्रीलंका के कालुबितान का अनुपात सबसे खराब है। उनका प्रति पारी शून्य पर आउट होने का अनुपात 1:8 है। इसके अलावा सनथ जयसूर्या के नाम एकदिवसीय में सर्वाधिक शून्य(34) बनाने का रिकॉर्ड है फिर भी उनका प्रति पारी शून्य पर आउट होने का अनुपात 1:13 और शाहिद अफरीदी का भी इतना ही है। फिर सलमान बट्ट का इन सब से काफी खराब अनुपात है।
Edited by Staff Editor