एकदिवसीय क्रिकेट के 5 अनचाहे व्यक्तिगत रिकॉर्ड

#4 डेविड बून, ऑस्ट्रेलिया- एकदिवसीय मैचों के सबसे धीमा शतक

boom

डेविड बून शानदार सलामी बल्लेबाज थे और उन्होंने अपने साथी सलामी बल्लेबाज जॉफ़ मार्श के साथ मिलकर कई मैच जिताऊ पारियां खेली है। उन्होंने अपने खेल से 80 के दशक के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के उसके निराशाजनक प्रदर्शन से भी उभारा था।

10 दिसंबर 1991 को बेन्सन और हेजेज वर्ल्ड सीरीज के एक मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की खतरनाक गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम 175 रनों पर ढेर हो गयी। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह आसान लक्ष्य था और सलामी बल्लेबाज बून ने समझ बुझ भरी पारी खेली। बून ने उस मैच में 166 गेंदों पर शतक बनाकर "मैन ऑफ द मैच" हासिल किया पर यह अनचाहा रिकॉर्ड आज भी उनके नाम ही दर्ज है।

App download animated image Get the free App now