दुर्भाग्यवश एकदिवसीय क्रिकेट का सबसे लम्बा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद समी के नाम दर्ज है। उन्होंने बांग्लादेश के फिर एशिया कप 2004 में मैच के तीसरे ओवर में 17 गेंदे फेंकी थी।
उन्होंने इस ओवर में 4 नो बॉल और 7 वाइड गेंदे फेंकी थी। वह ओवर कुछ इस प्रकार घटा था: wd-4-2-nb-wd-nb1-0-wd-wd-0-wd-nb-wd-wd-nb-0-4
समी का इससे पहले का ओवर विकेट मेडेन था और अब उनका गेंदबाजी आंकड़ा 2-1-22-1 हो गया था।
टीम प्रबंधन ने समी का बचाव करते हुए कहा कि वो गेंदबाजी एक्शन में थोड़ा बदलाव करने की वजह से लय प्राप्त नहीं कर पा रहे थे। टेस्ट मैचों में सबसे लंबा ओवरों 15 गेंदों का है जिसे वेस्टइंडीज के कर्टली एम्ब्रोस ने 1996-97 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में फेंका था। उस ओवर में 9 नो बॉल थी। इस तरह समी के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे लंबा ओवर डालने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है।