आईपीएल के पहले सीजन में यूसुफ पठान ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की। यूसुफ पठान ने 179.01 की शानदार औसत से 435 रन बनाए। 2011 के आईपीएल सीजन में उन्होंने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया। उस मैच में उन्होंने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए अपनी टीम को लगभग जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था। लेकिन हैरान करने वाली बात ये रही कि अगले सीजन में राजस्थान की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया, बस फिर क्या था कोलकाता की टीम ने यूसुफ को 9.7 करोड़ की भारी-भरकम रकम के साथ अपनी टीम में शामिल कर लिया। तब से लेकर अब तक पठान केकेआर की टीम का रेगुलर हिस्सा हैं। वो टीम में फिनिशर की भूमिका निभाते हैं और अपनी तेज तर्रार बल्लेबाजी से टीम की रन गति को तेजी प्रदान करते हैं। वहीं अपनी ऑफ स्पिन से टीम को अतिरिक्त गेंदबाज का विकल्प भी प्रदान करते हैं। पिछले सीजन में भी उन्होंने टीम के लिए कई उपयोगी पारिया खेली। यूसुफ ने लगभग हर सीजन में 330 से ज्यादा रन बनाए। पठान का आईपीएल में औसत 30.67 है जबकि उनका स्ट्राइक रेट 146.78 है। वहीं आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वो छठे नंबर पर हैं।