गौतम गंभीर ने आईपीएल में शुरुआती 3 सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम की तरफ से खेला। इसके बाद दिल्ली की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। जिसके बाद उन्हें टीम में शामिल करने के लिए कोलकाता, पुणे और मुंबई की फ्रेंजाईजीज के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। अंत में केकेआर की टीम ने 11.4 करोड़ की भारी भरकम बोली लगाकर गंभीर को अपनी टीम में शामिल कर लिया। गंभीर अब केकेआर की टीम के बल्लेबाजी स्तंभ हैं। 2012 में उन्होंने टीम की कप्तानी की और अपनी कप्तानी में उन्होंने केकेआर को पहला आईपीएल खिताब दिलाया। गंभीर के नेतृत्व में कोलकाता की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। 3 साल में गंभीर ने टीम को 2 आईपीएल खिताब दिलाया। आईपीएल में गंभीर ने 30.79 की औसत से रन भी बनाए हैं। गंभीर के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके मारने का रिकॉर्ड है। वो अब तक आईपीएल में 422 चौके लगा चुके हैं। हीं कोलकाता की तरफ से उन्होंने अकेले 2847 रन बनाए हैं। जब भी टीम मुश्किल हालात में आई तब गंभीर ने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया और टीम को संकट से बाहर निकाला। गंभीर की कप्तानी में केकेआर की टीम ने ऐसी मुश्किल परिस्थिति में आईपीएल का खिताब जीता जब महज एक हार से ही टीम के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बिखर जाती। गंभीर आईपीएल में केकेआर के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं और वो हमेशा अपनी टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर खरे उतरे हैं।