साल 2012 में आईपीएल की गवर्निंग बॉडी ने डेक्कन चार्जेज का अनुबंध खत्म कर दिया था। जिसके बाद डेक्कन की टीम के 20 खिलाड़ियों को रिटेन रखते हुए साल 2013 संस्करण के लिए नई टीम सनराइजर्स हैदराबाद का गठन हुआ। टीम में उस समय तिसारा परेरा, डैरेन सैमी, नाथन मैकुलम, क्विंटन डीकाक और क्लिंट मैके शामिल थे। अपने पहले ही सीजन में टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई लेकिन राजस्थान रॉयल्स से एलिमिनेशन मैच में 4 विकेट से हारने के बाद टूर्नामेंट से टीम का सफर खत्म हुआ। उसके बाद दो सीजन में लगातार टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पायी। लेकिन साल 2016 में टीम की कप्तानी डेविड वार्नर को मिली और टीम ने फाइनल में रॉयल चैलेंजर बंगलौर को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। साल 2017 के लिए एसआरएच ने 17 खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है। टीम के फैसले पर 451 मिलियन रुपये का खर्चा आया है। बाकी बैलेंस में टीम के पास 209 मिलियन रुपये बचे हैं। हालाँकि टीम को जो सफलता मिली है वह यूं ही नहीं मिली है। इसी क्रम की पड़ताल करते हुए आज हम एसआरएच द्वारा खरीदे महंगे खिलाड़ियों के बारे में आपको बता रहे हैं: अमित मिश्रा (US $710,125) अमित मिश्रा को एसआरएच ने अपने स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत बनाने के लिए साल 2014 में खरीदा था। मिश्रा ने भी अपनी कीमत को सही साबित करने की कोशिश की। लेकिन उन्हें 10 मैचों में सिर्फ 7 विकेट ही मिले थे। जहां उनका औसत 48 से भी ज्यादा का रहा और इकॉनमी रेट 9 के करीब रहा। टीम प्रबन्धन मिश्रा के प्रदर्शन से खुश नहीं था। इसलिए साल 2015 में उन्हें टीम से रिलीज कर दिया। उसके बाद मिश्रा दिल्ली की तरफ खेल रहे हैं। जहाँ उनका प्रदर्शन बेहतरीन है। डेविड वार्नर (US$820,000) डेविड वार्नर साल 2014 में हैदराबाद फ्रैंचाइज़ी से जुड़े थे। इस टीम के मेंटर पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण हैं। उन्होंने ही इस विस्फोटक बल्लेबाज़ को एसआरएच में शामिल करवाया था। साल 2015 में वार्नर ने 14 मैचों में 562 रन बनाये थे। लेकिन उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुँच पायी थी। लेकिन साल 2016 में डेविड वार्नर ने 17 मैचों में 848 रन बनाये। जिसमें 93 रन का उनका उच्च स्कोर रहा था। उनका औसत इस दौरान 60 से ज्यादा का रहा था। इसके अलावा फाइनल में उन्होंने 38 गेंदों में 69 रन की पारी खेली थी। ऐसे में इस बार भी वह टीम के अहम खिलाड़ी साबित होंगे। आशीष नेहरा (US$820,000) चेन्नई सुपर किंग्स के निलम्बन के बाद साल 2016 के आईपीएल नीलामी में नेहरा को एसआरएच ने खरीदा था। नेहरा शुरुआत और डेथ ओवर में काफी प्रभावी गेंदबाज़ रहे हैं। नेहरा ने 8 मैचों में 22 के करीब औसत और 7 से ज्यादा के इकॉनमी रेट से 9 विकेट लिए थे। नेहरा को इसी दौरान हैमस्ट्रिंग भी हो गयी थी। जिसकी वजह से वह प्लेऑफ मुकाबले से बाहर हो गये थे। लेकिन उनकी टीम ने फाइनल जीता था। भारतीय टी-20 के नियमित सदस्य नेहरा मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में हैं। ऐसे में इस सीजन में भी वह कमाल का प्रदर्शन करने को बेताब हैं। युवराज सिंह (US$1.0 मिलियन) साल 2015 में 16 करोड़ में बिकने वाले युवराज सिंह का प्रदर्शन दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ अच्छा नहीं रहा था। उसके बाद पिछले साल आईपीएल की नीलामी में एसआरएच ने युवराज सिंह को सात करोड़ रुपये में खरीद लिया। हालांकि चोटिल होने के चलते वह मैदान पर देर से नजर आये। युवराज ने वापसी की लेकिन वह रन बनाते हुए उतने सहज नहीं नजर आ रहे थे। लेकिन इस फाइटर खिलाड़ी ने आईपीएल के फाइनल में तेज तर्रार 23 गेंदों में 38 रन ठोंक दिए। जिससे टीम ने खिताबी जीत हासिल की। युवराज सिंह ने 10 मैचों में 26 के औसत से 236 रन बनाये थे। जहाँ उनका स्ट्राइक रेट 131 से ज्यादा का था। एसआरएच ने इसी वजह से उन्हें इस बार भी अपने साथ बरकरार रखा है। शिखर धवन (US$1.4 मिलियन) एसआरएच के साथ धवन साल 2014 से ही हैं। फ्रैंचाइज़ी को धवन पहले 5 में तेज शुरुआत देते रहे हैं। आईपीएल में दिल्ली, मुंबई इंडियंस और डेक्कन चार्जेज के लिए खेलने वाले धवन सनराइजर्स के अहम किरदार रहे हैं। धवन का औसत 2014 और 2015 में क्रमश: 29 और 27 रहा है। धवन अपने टैलेंट से न्याय भले ही न कर पाए हों लेकिन उन्होंने टीम की जीत में अहम योगदान दिया है। साल 2016 के सीजन में धवन ने 38 से ज्यादा के औसत से 17 मैचों में 501 रन बनाये हैं। धवन फाइनल में भी 28 रन की पारी खेली थी। जहाँ आरसीबी ये फाइनल 8 रन से हार गया था। लेकिन वह अपनी लागत के अनुसार अभी तक एसआरएच के लिए बहुत शानदार नहीं खेल पाए हैं।