चेन्नई सुपर किंग्स के निलम्बन के बाद साल 2016 के आईपीएल नीलामी में नेहरा को एसआरएच ने खरीदा था। नेहरा शुरुआत और डेथ ओवर में काफी प्रभावी गेंदबाज़ रहे हैं। नेहरा ने 8 मैचों में 22 के करीब औसत और 7 से ज्यादा के इकॉनमी रेट से 9 विकेट लिए थे। नेहरा को इसी दौरान हैमस्ट्रिंग भी हो गयी थी। जिसकी वजह से वह प्लेऑफ मुकाबले से बाहर हो गये थे। लेकिन उनकी टीम ने फाइनल जीता था। भारतीय टी-20 के नियमित सदस्य नेहरा मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में हैं। ऐसे में इस सीजन में भी वह कमाल का प्रदर्शन करने को बेताब हैं।
Edited by Staff Editor