Ad

Ad
एसआरएच के साथ धवन साल 2014 से ही हैं। फ्रैंचाइज़ी को धवन पहले 5 में तेज शुरुआत देते रहे हैं। आईपीएल में दिल्ली, मुंबई इंडियंस और डेक्कन चार्जेज के लिए खेलने वाले धवन सनराइजर्स के अहम किरदार रहे हैं। धवन का औसत 2014 और 2015 में क्रमश: 29 और 27 रहा है। धवन अपने टैलेंट से न्याय भले ही न कर पाए हों लेकिन उन्होंने टीम की जीत में अहम योगदान दिया है। साल 2016 के सीजन में धवन ने 38 से ज्यादा के औसत से 17 मैचों में 501 रन बनाये हैं। धवन फाइनल में भी 28 रन की पारी खेली थी। जहाँ आरसीबी ये फाइनल 8 रन से हार गया था। लेकिन वह अपनी लागत के अनुसार अभी तक एसआरएच के लिए बहुत शानदार नहीं खेल पाए हैं।
Edited by Staff Editor