अब तक इंडियन प्रीमियर लीग के 9 सीजन खेले जा चुके हैं। इन 9 सीजन में कई खिलाड़ियों के लिए काफी महंगी बोलियां लगीं। कई टीमों ने काफी महंगे-महंगे खिलाड़ी खरीदे। लेकिन इस लिस्ट में दिल्ली डेयरडेविल्स एकमात्र ऐसी टीम रही है जिसने सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ियों को खरीद है। दिल्ली डेयरडेविल्स ने नीलामी में कई खिलाड़ियों के लिए काफी महंगी बोलिया लगाईं। लेकिन उनमें से कोई भी खिलाड़ी टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और फ्लॉप रहा। आइए आपको बताते हैं आईपीएल में कौन से वो 5 खिलाड़ी हैं जिनके लिए दिल्ली डेयरडेविल्स ने सबसे ज्यादा बोली लगाई। 5. केविन पीटरसन- 2014 में 9 करोड़ रुपए में बिके दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2014 में इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन को 9 करोड़ की भारी-भरकम रकम के साथ खरीदा। इससे पहले 2012 में भी पीटरसन दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था। लेकिन 2014 में जब वो टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी बन कर आए तो 2012 की तरह का प्रदर्शन नहीं कर सके। पीटरसन ने 11 मैचों में 294 रन बनाए और दिल्ली की टीम निचले पायदान पर रही। इसके बाद दिल्ली डेयरडेविल्स ने पीटरसन को रिलीज कर दिया। सनराइजर्स हैदराबाद फिर उन्हें खरीदा लेकिन वहां भी वो फ्लॉप रहे। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने भी उन्हें रिलीज कर दिया। साल 2016 में आईपीएल की नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने उन्हें खरीदा। 4. माहेला जयवर्द्धने - 2012 में 9.1 करोड़ रुपए में खरीदे गए आईपीएल के इतिहास में कुछ ही ऐसे महंगे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपने पैसे के हिसाब से अच्छा प्रदर्शन किया। उन्हीं में से एक खिलाड़ी हैं पूर्व श्रीलंकाई कप्तान माहेला जयवर्द्धने जिन्हें 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 9.1 करोड़ रुपए में खरीदा था। दिल्ली ने उस सीजन में जयवर्द्धने को टीम का कप्तान बनाया, लेकिन जयवर्द्धने टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में नाकाम रहे। चेन्नई सुपर किंग्स से हारकर दिल्ली की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। हालांकि माहेला ने उस सीजन में काफी अच्छी बल्लेबाजी की। जयवर्द्धने ने 3 अर्धशतकों की मदद से 335 रन बनाए। इसके बाद अगला सीजन भी उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए ही खेला। लेकिन वो उनका आखिरी सीजन साबित हुआ और अगले सीजन से उनके लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। पिछले साल माहेला जयवर्द्धने को मुंबई इंडियंस ने इस सीजन के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त किया। 3. इरफान पठान- 2012 में दिल्ली ने 12 करोड़ की भारी-भरकम बोली लगाई अगर हम आईपीएल के इतिहास पर नजर डालें और उन खिलाड़ियों की लिस्ट निकालें जो कभी आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन नहीं कर पाए तो उसमें ऑलराउंडर इरफान पठान का नाम भी आता है। साल 2011 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने इरफान पठान के लिए 11 करोड़ की भारी-भरकम बोली लगाई और उन्हें टीम में शामिल किया। पठान जिस तरह के खिलाड़ी हैं उनके लिए इतनी बड़ी बोली लगाना गलत नहीं था। पठान को डेयरडेविल्स ने 11 करोड़ रुपए में खरीद तो जरुर लिया लेकिन वो दिल्ली की टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। 14 मैचों में वो महज 150 रन ही बना सके जबकि गेंद से 11 विकेट ही निकाल पाए। 2. दिनेश कार्तिक-2014 में दिल्ली ने 12.50 करोड़ में खरीदा 2014 सीजन की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 करोड़ की रकम के साथ युवराज सिंह को खरीदा। युवराज उस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे दिनेश कार्तिक जिन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा। कार्तिक के लिए इतनी बड़ी बोली से सभी हैरान रह गए। साल 2013 में दिनेश कार्तिक मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। उस सीजन में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। जिसकी वजह से 2013 में इंग्लैंड में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया। चैंपियंस ट्रॉफी में कार्तिक अच्छा प्रदर्शन तो नहीं कर पाए लेकिन भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में सफल रही। 2014 की नीलामी में खुद कार्तिक को भी अंदाजा नहीं रहा होगा कि उनके लिए इतनी बड़ी बोली लगेगी। 2014 के सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम की तरफ से खेलते हुए कार्तिक ने 14 मैचों में 325 रन बनाए। उस सीजन के बाद दिल्ली की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। 1.युवराज सिंह- 2016 में 16 करोड़ रुपए में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा 2014 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने युवराज सिंह को 14 करोड़ रुपए में खरीदा। हालांकि युवराज अपनी रकम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और अगले ही सीजन में RCB ने उन्हें रिलीज कर दिया। लेकिन 2015 के सीजन के लिे जब खिलाड़ियों की बोली लगी तो युवराज सिंह को 2014 से भी ज्यादा कीमत मिली। दिल्ली डेयरडेविल्स ने युवराज सिंह के लिए आईपीएल की सबसे महंगी बोली लगाई। दिल्ली की टीम ने युवराज को 16 करोड़ रुपए में खरीदा। लेकिन 2014 की ही तरह 2015 में भी युवराज कुछ खास नहीं कर सके और दिल्ली की टीम के लिए खासे महंगे साबित हुए। 19 की औसत से युवराज मात्र 248 रन ही बना सके। इसके बाद अगले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी उन्हें रिलीज कर दिया। साल 2016 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें खरीदा। 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। लेखक-शंकर नारायण अनुवादक-सावन गुप्ता