आईपीएल के इतिहास में कुछ ही ऐसे महंगे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपने पैसे के हिसाब से अच्छा प्रदर्शन किया। उन्हीं में से एक खिलाड़ी हैं पूर्व श्रीलंकाई कप्तान माहेला जयवर्द्धने जिन्हें 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 9.1 करोड़ रुपए में खरीदा था। दिल्ली ने उस सीजन में जयवर्द्धने को टीम का कप्तान बनाया, लेकिन जयवर्द्धने टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में नाकाम रहे। चेन्नई सुपर किंग्स से हारकर दिल्ली की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। हालांकि माहेला ने उस सीजन में काफी अच्छी बल्लेबाजी की। जयवर्द्धने ने 3 अर्धशतकों की मदद से 335 रन बनाए। इसके बाद अगला सीजन भी उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए ही खेला। लेकिन वो उनका आखिरी सीजन साबित हुआ और अगले सीजन से उनके लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। पिछले साल माहेला जयवर्द्धने को मुंबई इंडियंस ने इस सीजन के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त किया।