2014 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने युवराज सिंह को 14 करोड़ रुपए में खरीदा। हालांकि युवराज अपनी रकम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और अगले ही सीजन में RCB ने उन्हें रिलीज कर दिया। लेकिन 2015 के सीजन के लिे जब खिलाड़ियों की बोली लगी तो युवराज सिंह को 2014 से भी ज्यादा कीमत मिली। दिल्ली डेयरडेविल्स ने युवराज सिंह के लिए आईपीएल की सबसे महंगी बोली लगाई। दिल्ली की टीम ने युवराज को 16 करोड़ रुपए में खरीदा। लेकिन 2014 की ही तरह 2015 में भी युवराज कुछ खास नहीं कर सके और दिल्ली की टीम के लिए खासे महंगे साबित हुए। 19 की औसत से युवराज मात्र 248 रन ही बना सके। इसके बाद अगले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी उन्हें रिलीज कर दिया। साल 2016 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें खरीदा। 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। लेखक-शंकर नारायण अनुवादक-सावन गुप्ता