आईपीएल ट्राफी का ये स्लोगन है, “जहां प्रतिभा को मौका मिलता है।”
ये लोकप्रिय टूर्नामेंट कई खिलाड़ियों के करियर को बदलने और प्लेटफार्म देने वाला रहा है। न सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों को यहां नेम और फेम मिला बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी यहां काफ़ी लोकप्रिय रहे।
इस धनवर्षा वाली लीग ने ऐसे तकरीबन 100 खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया है। जो अपने देश की टीम में अंतिम 11 में जगह ही नहीं बना सके थे। उनके प्रदर्शन को अच्छा इनाम भी मिला है।
आज हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो आईपीएल के इतिहास में काफी कमाऊ रहे हैं:
#5 ब्रेंडन मैकुलम
न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान उन खिलाड़ियों में आते हैं, जो बिलकुल टी-20 फॉर्मेट के लिए ही बने हैं। उन्होंने ये चीज आईपीएल के पहले ही मैच में 158 रन बनाकर साबित कर दी थी। जहां उन्होंने 73 गेंदों में 10 चौके और 13 छक्के लगाये थे। वास्तव में उनकी इस पारी ने आईपीएल को एक बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी।
आईपीएल के पहले सीजन में केकेआर ने उन्हें सात लाख डॉलर में खरीदा था। उन्होंने टीम के लिए 3 सीजन खेले थे। साल 2011 में कोचि टस्कर ने उन्हें 475,000 डॉलर में खरीदा था। टीम सिर्फ एक ही सीजन चल पायी थी। केकेआर ने उन्हें 5वें और 6ठे सीज़न के लिए फिर 900,000 डॉलर में खरीदा।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें फिर 3.25 करोड़ रुपये में खरीदा, हाल ही में वह गुजरात लॉयंस में साढ़े सात करोड़ रुपये में शामिल हुए हैं। हालांकि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।