#4 रविन्द्र जडेजा
जडेजा तीनों प्रारूप में बतौर आलराउंडर भारतीय टीम के अभिन्न अंग हैं। वह गेंदबाज़ी में काफी सफल रहे हैं साथ ही जरूरत पड़ने पर निचले क्रम में ठीकठाक बल्लेबाज़ी भी कर लेते हैं। वह तब सबकी नजरों में आये थे। जब वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे। शेन वॉर्न ने उन्हें रॉकस्टार और मैच विजेता खिलाड़ी बताया था। जडेजा ने पहले दो सीजन राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेले थे जहां वह अनजान थे। तीसरे सीजन में उन्हें कांट्रेक्ट विवाद को लेकर बैन भी झेलना पड़ा था। लेकिन जब उन्होंने चौथे सीजन में वापसी की तो उन्हें कोच्ची ने 950,000 डॉलर में खरीदा था। उसके बाद चेन्नई ने उन्हें दो मिलियन डॉलर में भारी भरकम पैसे में खरीदा था। वह चेन्नई सुपरकिंग्स के निलंबन तक उन्ही की तरफ से 4 सीजन में खेले थे। हाल के ट्रांसफर में वह गुजरात लायंस की तरफ 9.5 करोड़ रुपये में आये हैं।